धार जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं, निरंतर प्राप्त हो रहा

धार |उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर.एल. जमरे ने किसान भाईयों से अपील की गई है कि वर्तमान में यूरिया निरंतर प्राप्त हो रहा है। 79000 लक्ष्य के विरूद्व 33476 मे.टन की पूर्ति हो चुकी है| जो गत वर्ष की तुलना में 40 से 50 प्रतिशत अधिक उपलब्ध होकर वितरण कार्य जारी है। किसान भाई अपनी आवश्यकता का आधा यूरिया अभी प्राप्त करें तथा आधा यूरिया बोनी के 20 से 25 दिन पश्चात प्राप्त कर उपयोग किया जावें । जिले में यूरिया की कोई कमी नही है, तथा आपूर्ति निरंतर हो रही है। यूरिया के साथ किसी भी प्रकार अन्य उर्वरक लेने की बाध्यता नही है, लेकिन फसलो के लिए संतुलित उर्वरको का उपयोग किया जावे। सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओ के द्वारा यदि कोई अन्य उर्वरक लेने के लिए बाघ्य किया जाता है तो उसके लिए कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व जिला स्तर पर भी लिखित शिकायत दर्ज कि जा सकती है। यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेता है तो ऐसे विक्रेता की तत्काल शिकायत विकायखण्ड स्तर व जिला स्तर पर की जावे। किसान भाई उर्वरक खरीदी के साथ बिल अवश्य प्राप्त करें।

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s