इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया कार्यक्रम का पहली बार आयोजन

इंदौर| इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के खेलों इंडिया यूथ गेम्स का पहली बार वृहद स्तर पर आयोजन हो रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी को प्रारंभ होगा। इसके तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का विधिवत शुभारंभ 30 जनवरी को शाम साढ़े 5 बजे से होगा। इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अभय प्रशाल में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इंदौर में राष्ट्रीय स्तर का यह पहली बार आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाये। बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये इंदौर पूरी तरह तैयार है। इंदौर में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।  बैठक में बताया गया कि खिलाड़ियों का स्वागत तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेंट कर किया जायेगा। सफल आयोजन के लिये हर व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि आयोजन स्थल तथा खिलाड़ियों के आवास स्थल होटलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी आयोजन स्थल पर मेडिकल तथा फिजियोथेरेपिस्ट की टीमें रहेंगी। जीरो वेस्ट मैनजेमेंट की व्यवस्था की जायेगी। खिलाड़ियों के आगमन के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गये हैं। सभी आवास स्थलों एवं आयोजन स्थलों पर भी हेल्पडेस्क रहेंगे।

इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं

                बैठक में बताया गया कि इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। अभय प्रशाल में पहला मैच टेबल टेनिस का 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Advertisement

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s