*इंदौर नगर निगम महापौर पद के 19 तथा पार्षद पदों के 341 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा आज फैसला*
*नगर निगम इंदौर में 18 लाख 35 हजार अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग*
*मतदान के लिए बनाए गए 2250 मतदान केंद्र*
*वाटर प्रूफ डोम के तले टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर सुव्यवस्था के साथ की गई मतदान सामग्री वितरित*
इंदौर | इंदौर नगर निगम सहित जिले की सभी आठों नगर परिषदों में आज मतदान होगा। इंदौर नगर निगम के महापौर पद के लिये 19 तथा पार्षद पदों के लिये 341 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा। इंदौर नगर निगम क्षेत्र में 18 लाख 35 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिये दो हजार 250 मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुके हैं। मतदान दलों को आज वाटर प्रूफ डोम के तले टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर सुव्यवस्था के साथ मतदान सामग्री वितरित की गई।
नेहरू स्टेडियम में आज सुबह 7 बजे से अधिकारियों-कर्मचारियों को 2250 टेबलों से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। 10 हजार से अधिक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में 2250 मतदान दल बनाए गए, जो अपनी-अपनी सामग्रियों को लेकर बसों में बैठकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। इन दलों को ले जाने-लाने के लिए 412 बसों की व्यवस्थाएं की गई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों जिसमें बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट शामिल है, के साथ-साथ अमिट स्याही सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। स्टेडियम के अंदर इन सामग्रियों को टैबलों तक पहुंचाने के लिए ठेलों के साथ-साथ पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों का भी उपयोग किया गया। (05/07/2022)