नवसंवत महाविद्यालय की भाराछासं की कार्यकारिणी गठित
उज्जैन। लोकतंत्र में कोई भी दल तभी सफल होता है जब उसका संगठन मजबूत हो। किसी भी राजनीतिक दल की ताकत उसके संगठन में छिपी रहती है।
यह बात भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नवसंवत महाविद्यालय के अध्यक्ष आदित्य धेप्ते ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का गठन उसी का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम सभी मिलकर संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। श्री आदित्य ने कहा कि हमारी प्राथमिकता संगठन के जमीनी स्तर पर विस्तार के लिए विद्यार्थियों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जोड़ना है। इसके साथ ही हम विद्यार्थियों की समस्याओं के निरंतर समाधान के लिए कृत संकल्पित हैं।
नव नियुक्त कार्यकारिणी
उपाध्यक्षः विकास राजोरिया, हिमांशु वर्मा, अंकित जायसवाल, अभिषेक भारद्वाज सोहेल शेख
प्रवक्ताः रितिक शर्मा एवं जुनेद पटेल
महासचिवः भूवेश याग्निक, हर्षित चौधरी, अंकित राजोरिया, विशेष चावरिया
सचिवः कृष्णा दुबे, टीना पाटीदार, चंचल परमार, गोकुल परमार