उज्जैन। शहर के नवसंवत महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय के संचालक प्रफुल्ल टोटावर, प्राचार्य डॉ. नरेंद्र शर्मा, विभागाध्यक्ष नवीन कुमार साहू, डॉ. अश्विन लाया को सम्मानित कर सम्मान पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक यादव थे। सम्मेलन में भारछासं के पूर्व अध्यक्ष वासु यादव, अर्पित यादव, यशवंत चौहान, विशु यादव, अवधेश यादव, स्वर शंकर जोशी, जयंत सिंह ठाकुर और लक्की शर्मा ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन नवसंवत महाविद्यालय के अध्यक्ष आदित्य धेप्ते के निर्देशन में किया गया।
