इंदौर| लोक परिवहन में उत्कृष्टता के लिए इंदौर नगर निगम को 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलेगा| अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट का सम्मान दिल्ली में आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा निगमायुक्त को दिया जाएगा।
एआईसीटीएसएल ने अलग अलग मॉडल पर बसों का संचालन किया है। इनमें ग्रोथ कॉस्ट, नेट कॉस्ट और वायबिलिटी गैप फंडिंग शामिल है। यह अवॉर्ड वायबिलिटी गैप फंडिंग मॉडल पर देश में सबसे पहले बसें शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। दरअसल, 600 सिटी बसों के राजस्व मॉडल को एआईसीटीएसएल ने अपने बूते पर खड़ा किया है। इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर के साथ ही सिटी बसें शुरू की गईं, जिनका लगातार विस्तार होता रहा। एआईसीटीएसएल के नाम से अलग कंपनी बनाई गई, जिसमें बस ऑपरेटरों से लेकर विज्ञापनदाताओं और अन्य एजेंसियों को राजस्व के चलते जोड़ा गया।सिटी बस के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक शहर में चलने वाली सिटी बसों के अलावा इंटरसिटी और इंटरस्टेट बसें भी चलाई जा रही हैं। लगभग 600 बसों के राजस्व मॉडल को एआईसीटीएसएल ने बिना किसी सरकारी सहायता के खड़ा किया है। कचरे से सीएनजी बनाकर भी इन बसों को चलाया जा रहा है।