नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा-2020 में बिहार के शुभम कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं महिलाओं में भोपाल की जागृति अवस्थी ने बाजी मारी है। ओवरऑल रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं। आगरा की अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी को 15वां स्थान मिला है।
शुभम कुमार ने आईआईटी बंबई से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है और यूपीएससी परीक्षा के लिए मानव शास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना था। शुभम इससे पहले भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2019 में 290वीं रैंक पा चुके हैं।
महिलाओं में जागृति ने मारी बाजी
यूपीएससी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों के बीच टॉपर हैं। अवस्थी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर परीक्षा दी थी। उन्होंने मौलाना आाजद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है। आगरा की अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रहीं। जागृति और अंकिता दोनों मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। इस बार परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं|
तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन हर साल यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है। सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा, 2020 का आयोजन पिछले वर्ष चार अक्टूबर को हुआ था। इसमें 10,40,060 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 4,82,770 परीक्षा में बैठे। मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिसका आयोजन जनवरी 2021 में हुआ। इनमें से 2053 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए। इस बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कुल 761 लोगों का चयन हुआ है,जिसमें टॉप 10 में शुभम कुमार, जागृति अवस्थी, अंकिता जैन, यश जालुका, ममता यादव, मीरा के., प्रवीण कुमार, जीवनी कार्तिक नागजीभाई, अपाला मिश्रा, सत्यम गांधी चुने गए हैं|