भोपाल | भारत की आजादी के पचहत्तरवीं वर्षगांठ को देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आकाशवाणी भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश ने प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता) का आयोजन किया है। संबंधित प्रश्न प्रतिदिन शाम 07.00 बजे के प्रादेशिक समाचारों में पूछे जाते है और अगले दिन शाम 07.00 बजे के प्रादेशिक समाचारों में सही जवाब देने वाले का नाम बताया जाता है।
इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ राज्य के इतिहास, भूगोल, पर्यटन-स्थलों और अन्य घटनाओं पर आधारित प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जाता है। आकाशवाणी के श्रोताakashavanisamacharquiz@gmail.com पर अपने उत्तर भेज सकते हैं। सही उत्तर देने वाले का नाम प्रादेशिक समाचार एकांश से प्रसारित होने वाले समाचारों में प्रसारित किया जाता है। विजेता का नाम एवं उसका फोटो प्रादेशिक समाचार एकांश भोपाल के ट्वीटर, यू-ट्यूब, फेसबुक पेज पर भी दिया जाता है।आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की कड़ी में प्रादेशिक समाचार एकांश, आकाशवाणी भोपाल से प्रतिदिन प्रसारित होने वाला जिले की चिट्ठी कार्यक्रम को भी संबंधित जिले की स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उसके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पर्यटन और स्वतंत्रता संबंधी अन्य गतिविधियों पर केंद्रीत किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रोता जिले की स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान से आसानी से अवगत हो सकते हैं।
