नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट में बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। ऐसे में यात्री रात में अपना मोबाइल या लैपटॉप चार्ज नहीं कर सकेंगे। ट्रेनों में आगजनी की घटना और यात्रा के दौरान रात में मोबाइल चोरी होने जैसी वारदातों को रोकने के लिए रेलवे कड़े कदम उठाने जा रहा है।
13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हुई थी। एक कोच में लगी आग देखते ही देखते सात कोच तक फैल गई थी। हालांकि इस दौरान किसी भी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। घटना के बाद रेलवे ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इसमें ये बात सामने आई थी कि चार्जिंग सॉकेट के कारण ही रेलवे के डिब्बों में आग लगी थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया रेलवे ने यह बड़ा निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे ने साल 2014 में सभी जोन को एक एडवाइजरी जारी की थी कि वह रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कोशिश करें कि यात्री मोबाइल और लैपटॉप चार्ज ना करें। इस फैसले से ट्रेंनों में सफर करने वाले यात्री प्रभावित होंगे। लेकिन इस नियम के कारण रात में मोबाइल चोरी जैसे वारदातें और ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल ब्लास्ट की आशंका भी खत्म हो जाएगी।