आरबीआई में देशभर में होंगी भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी का अवसर

10वीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का अवसर आया है। देश के विभिन्न शहरों में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर ये भर्तियां होने वाली हैं।

रिजर्व बैंक इंडिया ने ऑफिस अटेंडेंट के सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी  के तहत देशभर में भर्तियां की जाएंगी। आप अपने रीजन के अनुसार आवेदन कर आरबीआई में सरकारी नौकरी  पा सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
पद का नाम – ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant)
पदों की संख्या (रीजन के अनुसार)
कानपुर – 69 पद
अहमदाबा – 50
बंगलुरू – 28
भोपाल – 25
भुवनेश्वर – 24
चंडीगढ़ – 31
चेन्नई – 71
गुवाहाटी – 38
हैदराबाद – 57
जम्मू – 09
जयपुर – 43
कोलकाता – 35
मुंबई – 202
नागपुर – 55
नई दिल्ली – 50
पटना – 28

तिरुवनंतपुरम – 26
कुल पदों की संख्या – 841

पे स्केल – 10,940 रुपये से लेकर 23,700 रुपये प्रति माह तक (इसके अलावा अन्य भत्तों के साथ सैलरी मिलेगी)
योग्यताएं – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। उम्र 18 से 25 साल के बीच हो। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क – जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपये। एससी, एसटी, दिव्यांग व पूर्व कर्मियों के लिए 50 रुपये। आरबीआई की वेबसाइट http://www.rbi.org.in के जरिए आवेदन करना है।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 24 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 15 मार्च 2021
परीक्षा की तारीख – 09 और 10 अप्रैल 2021
कैसे होगा चयन – ऑनलाइन एग्जाम और लैंग्वेज प्रोफीशिएंसी टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।-NBT

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s