इंदौर| जिले में दस्तक अभियान के तहत एक माह तक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इस अभियान में गंभीर कुपोषण, पोलियो, गंभीर अनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग, निर्जलीकरण और जन्मजात विकृतियों सहित अनेक बीमारियों की सक्रिय पहचान करने का भी लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद इनके निराकरण और उपचार की व्यवस्था की जाएगी। अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण के लिए ओ.आर.एस. देना और 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए की गोलियों का वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरूण गुप्ता ने बताया कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल को कोरोना संक्रमण से बचने के तीन प्रमुख उपाय दो गज दूरी, मास्क पहनना और हाथ साफ रखने के लिए सेनेटाइजर व साबुन के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। दस्तक अभियान के लिए इंदौर जिले में फिलहाल तैयारियां जारी है। स्वास्थ्य विभाग दलों को प्रशिक्षण दे रहा है वहीं आमजन में बीमारियों के प्रति जागरुकता के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी जा रही है।
