धार|जिले में आकाशीय बिजली के कारण एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई । एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने मौत हुई वही आकाशीय बिजली के बिजली के तारो में गिरने और विद्युत तारो की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत हो गई।
बदनावर विधानसभा क्षेत्र के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पिपलीपाड़ा के निकट आज शाम तेज हवा ,पानी आने और आकाशिय बिजली गिरने से विद्युत तार टूट जाने से बिजली तारो की चपेट में आने से खेत से काम कर वापस लौट रही एक महिला और एक बालक की मौत हो गई है। कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 35 वर्षीय गोबरी पति राधेश्याम और 11 वर्षीय मुकेश पिता जीवन की मौत हो गई है। वही सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम चीराखान में आकाशीय विजली गिरने से 21 वर्षीय प्रशांत उर्फ बंटी पिता शांतिलाल की मौत हो गई। श्री सिंह ने बताया कि मृतको के परिजनों को आपदा राहत सहायता के तहत चार -चार लाख की सहायता प्रदान की जाएगी। वही एक अन्य घटना में राजोद क्षेत्र के ईमलीपाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशी(भैंसों) की भी। मौत हो गई।
