मनीष धेप्ते।
उज्जैन। विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल के मध्यप्रदेश के बाहर के भक्तों के लिए खुशखबर है। अब वे भी बाबा महाकाल मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों के भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।
उज्जैन जिला आपदा प्रबंधन समिति ने सोमवार से महाकाल मंदिर में अन्य राज्यों के भक्तों पर लगा प्रवेश का प्रतिबंध हटा दिया है। महाकाल मंदिर के प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि सोमवार से विश्व भर के श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे। श्री रावत ने कहा कि बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालु का उज्जैन आना और महाकाल दर्शन करना कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रतिबंधित किया गया था, वह प्रतिबंध हटा लिया गया है। हालांकि मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अभी भादौ मास में बाबा महाकाल की दो सवारियां निकलना बाकी है। इस सोमवार को बाबा महाकाल एक बार फिर पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। इस प्रतिबंध के हटने के बाद अन्य राज्यों के श्रध्दालुओं को भी इस नगर भ्रमण का दर्शन लाभ मिल सकेगा।