भारतीय स्टेट बैंक में स्नातक के लिए लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती

स्नातक छात्रों के लिए भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी के रूप में रोजगार के अवसर हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अधिकारी के करीब चार हजार पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
पदों की जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक ने अधिकारी के पदों पर रिक्तियां निकाली है। विभिन्न राज्यों में एसबीआई की शाखाओं में नियुक्तियां की जाने वाली हैं। किस राज्य में अधिकारी के कितने पदों पर भर्ती होगी| पदों की विस्तार  से जानकारी इस प्रकार है –
गुजरात – 750 पद
कर्नाटक – 750 पद
मध्यप्रदेश – 296 पद
छत्तीसगढ़ – 104 पद
तमिलनाडु – 550 पद
तेलंगाना – 550 पद
राजस्थान – 300 पद
महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) – 517 पद
गोवा – 33 पद
कुल पदों की संख्या – 3850
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में   स्नातक करने वाले उम्मीदवार इस रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा – 1 अगस्त 2020 तक उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 15 साल तक की छूट का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन की जानकारी
एसबीआई ऑफिसर वैकेंसी 2020 के लिए अधिसूचना 27 जुलाई 2020 को जारी की जा चुकी है। इसके अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए SBI careers की वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। लिंक आगे दिया जा रहा है https://recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तारीख – 16 अगस्त 2020
सामान्य, आर्थिक कमजोर वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
(यह हमारी तरफ से सूचना मात्र है आधिकारिक जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक का विज्ञापन देखें )

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s