
मिशिगन। कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही हुआ अमेरिका के मिशिगन में एक ट्रक ड्राइवर के साथ। उसे एक लाटरी क्लर्क ने गलती से उसके मांगे गए टिकट के स्थान पर दूसरे टिकट दे दिए। इसी गलती ने उसे 15 करोड़ रुपए दिलवा दिए।
समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार मिशिगन के ईस्ट पाईंट के डेट्रायट उपनगर के एक गैस स्टेशन पर एक आदमी रूका। उसे अपनी पत्नी के ट्रक के टायरों में हवा डलवाना थी। उसने वहां क्लर्क से 10 डालर वाले 7 लाटरी टिकट मांगे। क्लर्क ने गलती से उसे 20 डालर वाले लाटरी के स्क्रेच टिकट दे दिए। क्लर्क ने अपनी गलती मानते हुए टिकट बदलने का प्रस्ताव दिया लेकिन उस ट्रक ड्राइवर ने इंकार कर दिया। इसके बाद लाटरी स्क्रेच करते ही उसकी 2 मिलियन डालर यानि 15 करोड़ रुपए की लाटरी खुल गई। मिशिगन लाटरी ने इस 57 वर्षीय व्यक्ति की पहचान उजागर करने से इंकार किया है। इस व्यक्ति ने इनामी राशि एकमुश्त ली, जिससे उसे टैक्स काटकर लगभग 10 करोड़ रुपए मिल गए।